अरेराज/नयी दिल्ली : दिल्ली के महरौली में एक शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों की गला काट कर हत्या कर दी. इस हत्या को उपेंद्र शुक्ला नाम के शख्स ने अंजाम दिया. 42 साल का उपेंद्र कोचिंग चलाता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उपेंद्र पूर्वी चंपारण के अरेराज (ममरखा) का रहने वाला है.
पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. अपना जुर्म कबूल करते हुए उसने खुद को डिप्रेशन का शिकार बताया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने बताया कि उपेंद्र ने पत्नी अर्चना, दो महीने की बेटी, पांच साल के बेटे और सात साल की बेटी की शुुक्रवार की देर रात गला काटकर हत्या कर दी.
हत्या के समय आरोपी की सास महरौली में उसके दो कमरे के मकान में मौजूद थीं. अधिकारी ने कि शनिवार सुबह जब उपेंद्र ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो उसकी सास ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो उपेंद्र को शवों के साथ बैठा पाया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुमार ने बताया कि एक लिखित नोट मिला है जिसमें उपेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की बात कबूल की है. हालांकि उसने इसमें इसका कारण नहीं बताया है. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार ये हत्याएं शुक्रवार की देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच की गयी हैं. हत्या में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया गया है.
जेएनयू से की पढ़ाई
पांच भाइयों में उपेंद्र सबसे छोटा है. उसने नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है. जेएनयू से पढ़ाई करने के बाद वह कोचिंग चलाने लगा था. उसके पास महरौली में डेढ़ से दो करोड़ के दो फ्लैट भी हैं. एक भाड़े पर चलता है.