मोतिहारी : लखौरा थाने के पुर्वारी टोला में जमीन विवाद को लेकर कलयुग सहनी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसकी पतोहू सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी.
इस दौरान अनील सहनी, मोहित सहनी, सुजित सहनी, दीपक सहनी, कृपाल सहनी, महेश सहनी, अवधेश सहनी, सुनीता देवी, नैना देवी, मोतीलाल सहनी, सीतापति देवी, श्रीदेवी, राजकिशोर सहनी सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज की. विरोध करने पर हमला कर दिया. बचाने आये ससुर को फरसा से मार घायल कर दिया. घर में घुस लूटपाट का भी आरोप लगाया है.