जब्त बाइक को अपराधियों ने निजी चालक से छीना
Advertisement
..तो जब्त वाहनों का निजी चालकों के हाथों थाने में कराया जाता है मैनेज
जब्त बाइक को अपराधियों ने निजी चालक से छीना 48 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी एसआई से मांगी गयी संचिका मोतिहारी/पीपराकोठी : पूर्वी चंपारण में शराब तस्कर व विभाग के कर्मियों की भूमिका आयेदिन सुर्खियों में रह रही है. शहर के बरियारपुर में शराब बेचने, रक्सौल में छोड़ने के एवज में पैसे का डील […]
48 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी
एसआई से मांगी गयी संचिका
मोतिहारी/पीपराकोठी : पूर्वी चंपारण में शराब तस्कर व विभाग के कर्मियों की भूमिका आयेदिन सुर्खियों में रह रही है. शहर के बरियारपुर में शराब बेचने, रक्सौल में छोड़ने के एवज में पैसे का डील का मामला थमा भी नहीं था कि उत्पाद विभाग में जब्त बाइक को पीपराकोठी में अपराधियों ने छीन ली. बाइक उत्पाद थाना मोतिहारी में था, जिसे राजू नामक (निजी चालक) व्यक्ति से पीपराकोठी में दिन-दहाड़े अपराधियों ने छीन ली. छीननेवाले भी शराब तस्कर बताये जाते हैं, जिनकी बाइक जब्त थी.
घटना के 48 घंटे बाद तक न पीपराकोठी थाना में प्राथमिक दर्ज नहीं हो सकी है. मामले को ले एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे हम सत्य तो नहीं मानते लेकिन वीडियो देखने से स्पष्ट होता है कि रूलही का राजू सिंह नामक चालक शराब के ठिकाने की खोज में जा रहा था. विभाग के वरीय अधिकारी का कहना है कि उत्पाद विभाग में सिपाहियों की लंबी फौज है तो निजी व्यक्ति को वह भी जब्त बाइक से किसी परिस्थति में भेजा गया.
भेजने वाले के रूप में एसआई मोहन कुमार का नाम सामने आ रहा है. जब बाइक पीपराकोठी ब्रिज पर छीन ली गयी तो तत्क्षण प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गयी. चर्चा है कि उत्पाद विभाग के संलिप्त अधिकारी सिपाही व निजी चालक गाड़ी मैनेजिंग के खेल में है ताकि गाड़ी को बरामद की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement