मोतिहारी : डुमरियाघाट थाने के सेमुआपुर गांव में मां व बेटी को फरसा से घायल कर नकद सहित डेढ़ लाख का आभूषण लूट लिया गया. घायल तेतरी देवी व उसकी पुत्री बबिता कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर तेतरी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी.
इस दौरान महादेव ठाकुर, रूदल ठाकुर, भोला ठाकुर, सुनैना देवी, लाखपति देवी, पिंकी देवी सहित अन्य लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आयी पुत्री के साथ भी मारपीट की. दोनों के बेहोश होने पर घर में घुस पेटी तोड़ 50 हजार कैश व एक लाख आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन को डुमरियाघाट थाना भेजा जायेगा.