मोतिहारी : गोविंदगंज थाने के राजेपुर गांव में दुसरी शादी का विरोध करने पर अल्का कुमारी को उसके पति व ससुरालवालों ने मिल जिंदा जलाने की कोशिश की.
घटना को लेकर अल्का ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पति अरविंद कुमार, सास गंगा देवी के अलावा मुनीब पंडित, बच्ची देवी, मुंशी पंडित व सुगंधी देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2005 में उसकी शादी अरविंद के साथ हुई. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पति की रेलवे में नौकरी लगी. उसके उनका अत्याचार और बढ़ गया. दो बार जांच करा लड़की होने पर गर्भ नुकसान करा दिया.
उसके बाद जमीन खरीदने के लिए दस लाख की डिमांड मायके वालों से करने लगे. वहीं शिक्षिका की नौकरी से भी रिजाइन दिलवा दिया. उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो दूसरी लड़की से शादी कर ली. विरोध करने पर केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया. जान बचा भाग कर मायके आयी. महिला थाना प्रभारी सूर्यमणी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.