मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत दिलमन छपरा निवासी रमेश कुमार के आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट से जाली हस्ताक्षर कर दस लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक छतौनी थाना अंतर्गत मधुबनी छावनी चौक के पास है.
जालसाजी करने वाला रमेश का छोटा भाई दिनेश कुमार है. इस संबंध में रमेश ने छोटे भाई के खिलाफ छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि उसके चेक पर दिनेश ने उसके नाम का जाली हस्ताक्षर कर पैसा निकाल लिया.
एकाउंट से दस लाख निकासी होने पर बैंक में पहुंच छानबीन की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे से पैसा निकालने वाले की पहचान हुई. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.