सिकरहना : पचपकड़ी ओपी अंतर्गत भंडार निवासी तथा झारखंड के टाटानगर में कार्यरत रेलकर्मी असलम ओबैद साइबर जलसाजों के शिकार बन गये. जालसाजों ने उनके खाते से 58, 900 रुपये की निकासी कर ली है. मामले में रेलकर्मी ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि सेंट्रल बैंक देवापुर में खाता है. इसी खाते से वेतन भी संलग्न है.
तीन जून को मेरे सरकारी मोबाइल पर काॅल कर वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम का अंतिम चार अंक व समाप्ति तिथि पूछकर कॉल काट दिया. उसी दिन दो बार में 26900 रुपए की निकासी मेरे खाते से कर ली गयी. इसकी सूचना संबंधित ब्रांच को दी, तो शाखा प्रबंधक ने एटीएम कार्ड को निष्क्रिय कर दूसरा कार्ड निर्गत कर दिया. 10 जून को आयकर विभाग ने मेरे खाते में 32100 की राशि भेजी तो पुनः उसी दिन दो बार में 32000 रुपये की निकासी कर ली गयी. ओपी प्रभारी राकेशमोहन ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.