मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पतौरा कसबा गांव में रंजिश को लेकर मोहन राम को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. बचाने गयी उसकी पत्नी जानकी देवी, भाई विजय राम व यागेंद्र राम पर भी फरसा से हमला किया गया. तीनों जख्मी हो गये. मोहन राम ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें ग्रामीण रामचंद्र राम, रामजन्म राम, प्रभु राम, मंटू राम, दिपनी देवी, शिव राम व अनिल राम को आरोपित किया है. बताया कि दरवाजे पर मवेशी को खिला रहा था. इस दौरान उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. घर में घुस नकद सहित करीब 50 हजार की संपत्ति लूट ली. केरोसिन छिड़क घर में आग लगाने की भी कोशिश की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छानबीन की जायेगी.