मुख्य चौक से मंदिर तक भगवा रंग से रोगन का निर्णय
गेस्ट हाउस को ध्वस्त कर होगा मंदिर परिसर का विस्तार
15 दिनों के बाद फिर होगी लोक संवाद समीक्षा बैठक
अरेराज : नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को ऐतिहासिक सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर व नगर पंचायत के सौदर्यीकरण व विकास को लेकर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएम रमण कुमार ने कहा कि मंदिर की कुव्यवस्था को स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रबंधन मिलकर जल्द दूर करते हुए मंदिर का विकास करें.
अगर इसके बाद भी शिकायत मिलेगी तो दोषी पर कारवाई की जाएगी. वहीं मंदिर सौदर्यीकरण के लिए नयी पीढ़ी, स्कूली बच्चे, स्थानीय व बाहर रहने वाले लोग पेंटिंग या लिखित सुझाव जिला या अनुमंडल प्रशासन को दे सकते हैं.
कहा कि 15 दिन बाद पुनः लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वही प्रतिभागियों द्वारा उठाये गए मुद्दा व सुझाव पर त्वरित कारवाई की जाएगी. प्रतिभागी अधिवक्ता प्रदीप गिरी द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर तिलावे पुल के पूर्व से ओभरब्रिज बनाने, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करने, शौचालय की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. समाजसेवी ज्योतिशंकर गिरि द्वारा मंदिर प्रांगण को विस्तार करने, परिसर में अष्टयाम, लखराव सहित पर रोक लगाते हुए स्थल चिन्हित करने, मंदिर अतिथिशाला को गोदाम से खाली कराने की बात कही गई. वही ध्वस्त धर्मशाला के स्थान पर नया धर्मशाला बनाने, शुद्ध पेयजल व पार्क की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया.
भोला दास द्वारा प्रशासनिक स्तर से नया कमेटी बनाकर विकास करने की मांग डीएम से किया गया. वही मंदिर फुलवारी के किनारे दुकान बनाकर बना होटल व पार्क बनाने, नाला निर्माण, लाइट की व्यवस्था सुदृढ करने, शहर से अतिक्रमण हटाने व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का मुद्दा उठाया गया.
वही मंदिर महंथ रविशंकर गिरी द्वारा अधूरे विष्णु मंदिर निर्माण को पूरा करने, प्रवेश व निकास द्वार को सुदृढ़ करने, ठहराव स्थल की व्यवस्था करने की मांग उठाया. एसडीओ श्री मिश्र ने बताया कि प्रतिभागियों के मांग पर जर्जर गेस्ट हाउस को ध्वस्त करने, पोखरा का सौदर्यीकरण करने, पोखरा के पास पार्क बनाने, अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पीजीआरओ अमित कुमार, ईओ संदीप कुमार, डब्लूएचओ शशिशेखर, रजिस्टर, कार्यपालक दण्डाधिकारी, व्यवसायी मनोज कुमार, बंगाली राम, वार्ड पार्षद विजय शर्मा, संटू पांडेय सहित पदाधिकारी व गण्यमान उपस्थित थे.