बंजरिया : एनएच 28 ए पर झखिया चौक के समीप रिक्शा चालक 52 वर्षीय जयलाल सहनी के शव को रखकर ग्रामीण ने ढाई घंटे तक एनएच को जाम रखा. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाईन लग गयी. सूचना पर पहुंचे सीओ मणिकुमार वर्मा एवं एसआई लालबाबू राय लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण बीडीओ एवं आलाधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े थे.
बीडीओ किरण कुमारी घटनास्थल पर पहुंची तथा मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. वे लोग पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. मुखिया कुमार मनोज सिंह की ओर से उसे कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गया तथा बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया गया. रिक्शा चलाकर जयलाल किसी तरह परिवार चलाता था. जयलाल अपने पीछे पत्नी कुंती देवी, दो पुत्री एवं चार पुत्र छोड़ कर गया.