10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद नलकूपों को चालू कराने के लिए 5.78 करोड़ स्वीकृत

मोतिहारी : पंचायतों में बंद पड़े नलकूपें अब शीघ्र चालू होंगी और पटवन की समस्या का समाधान होगा. लघु सिंचाई विभाग ने नलकूपों को चालू कराने के लिए कमर कस लिया है और अपने अभियंताओं को इस की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. मंगलवार को स्थानीय नगर भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिवों […]

मोतिहारी : पंचायतों में बंद पड़े नलकूपें अब शीघ्र चालू होंगी और पटवन की समस्या का समाधान होगा. लघु सिंचाई विभाग ने नलकूपों को चालू कराने के लिए कमर कस लिया है और अपने अभियंताओं को इस की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.

मंगलवार को स्थानीय नगर भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ हुई बैठक में यह बातें सामने आयी. डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने मुखिया व पंचायत सचिवों को अपनी जिम्मेवारी समझने की हिदायत दी. नलकूपों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ 78 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृत दे दी गयी है, जिसमें तीन करोड़ 75 लाख 65 हजार 813 रुपये का भुगतान कर दिया गया है.
बताया कि अभी 136 पंचायतों के 241 नलकूपों की मरम्मत होनी है. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि नलकूपों की मरम्मत के बाद उसका संचालन पंचायतों द्वारा किया जाएगा. पंचायत को ही सिंचित क्षेत्र से राजस्व की वसूली करने व पटवन की दर निर्धारित करने का दायित्व सौंपा गया है. पटवन से प्राप्त आय से ही नलकूप का मोटर पंप व अन्य कार्यों का रख-रखाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें