मधुबन : रोहुआ मनियारपुर गांव से पुलिस ने लूटकांड में वांछित शातिर बदमाश मौजेलाल सहनी के पुत्र प्रिंस कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रिंस पर माईक्रो फाईनेंस कर्मी से लूट के दो मामले दर्ज है. इधर अपने घर मनियारपुर आकर अपने नेटवर्क को एक्टिवेट कर घटना की प्लानिंग करने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रिंस ने 2018 में तेतरिया से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे भारत माईक्रो इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मी से घेघवा पुल के पास से 85 हजार लूटा था. उसके कुछ दिन बाद वाजितपुर गांव के समीप भी कर्मियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इससे पूर्व प्रिंस मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाने से भी जेल जा चुका है.
बताया कि प्रिंस का पिता मौजेलाल सहनी भी शातिर अपराधी है, जो काफी समय से जेल में बंद है, जिस पर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज है. शातिर छोटेलाल सहनी के मारे जाने के बाद उसके गिरोह का संचालन करने लगा था. मौजेलाल मोतिहारी जेल में मुन्ना सिंह की हत्या जेल में करने में भी शामिल था. वह रोहुआ मनियारपार का रहने वाला है.