मोतिहारी : पूर्वी चंपारण कार्य प्रमंडल वन में ई-किसान भवन के निर्माण में करीब सवा करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. मामले में कनीय अभियंता गोरखनाथ सिंह को सस्पेंड करदिया गया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ई-किसान भवन का निर्माण अरेराज, पहाड़पुर व छौड़ादानो में होना था. इसके लिए प्रति किसान भवन 60.58 लाख की राशि स्वीकृत की गयी थी.
इसमें कार्य एजेंसी कनीय अभियंता गोरखनाथ सिंह थे. इन्होंने तीनों किसान भवनों के लिए 1.74 करोड़ रुपये की राशि अग्रिम ली, लेकिन आजतक भवन का निर्माण नहीं हो सका.
इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय उपनिदेशक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कनीय अभियंता पर प्राथमिकी का निर्देश दिया था. इसके आलोक ने उनके विरुद्ध बुधवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वर्तमान में आरोपित कनीय अभियंता बेतिया में पदस्थापित हैं. इसके पहले वह बांका जिले में भी रहे हैं.