19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण : झांसा दे रहे पीएम और सीएम : उपेंद्र कुशवाहा

गोपालगंज/पूर्वी चंपारण : रविवार को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज के पंचदेवरी हाइस्कूल में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम व पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट के प्रांगण में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार राजद सुप्रीमो […]

गोपालगंज/पूर्वी चंपारण : रविवार को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज के पंचदेवरी हाइस्कूल में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम व पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट के प्रांगण में चुनाव सभाएं कीं.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ रहने का ही नतीजा था कि वे मुख्यमंत्री बन गये. बाद में उन्हें धोखा देकर भाजपा के साथ चले गये. इस बार उन्हें सबका हिसाब चुकाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी किसी के नहीं है. आप बाहर से देखते हैं. हमने कई वर्षों तक साथ रहकर काफी अंदर से देखा है. वे कहने के लिए पिछड़े वर्ग के हैं, लेकिन उनके अंदर पिछड़ों के प्रति कोई संवेदना नहीं है.

पीएम मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ झांसा देने का काम करते हैं. एनडीए की सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आज हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कोई भी पिछड़ा जज नहीं बन पा रहा है. वहीं, पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में उन्होंने कहा कि पिछली बार नीतीश कुमार को यदि लालू प्रसाद का साथ नहीं मिलता तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनते, परंतु वे तो जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काटते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें