अध्यापकों से मिले कुलपति, शिक्षकों ने रखी अपनी बात
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नये कुलपति प्रो संजीव शर्मा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. प्रति कुलपति प्रो अनिल कुमार राय ने कुलपति को पदभार दिया. इस मौके पर कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि मैं देश के जिस हिस्से में गया हूं. मेरा परिचय मेरे पूर्व के विश्वविद्यालय के साथ जुड़ा रहा है. आज से मेरा और आपका परिचय इसी संस्थान से है. कहा कि आप अपनी सभी आकांक्षाएं और समस्याएं नि:संकोच मुझ तक पहुंचाएं.
कहा कि यहां कि सबसे बड़ी समस्या बिल्डिंग, शिक्षक व कर्मचारियों की है. इन तीनों समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधन किया जायेगा. कुलपति ने कहा कि यह नया विश्वविद्यालय है, यहां चुनौतियां भी हैं लेकिन चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है. कहा कि यहां शिक्षक नियमित कक्षाएं लेते हैं, जो काफी प्रसन्नता का विषय है.