मोतिहारी : शहर स्थित एक मोहल्ला में बुधवार की शाम एक सिरफिरा युवक पिस्तौल लेकर एक युवती के घर में घुस गया. उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर लड़की को पिस्तौल की बट से मार जख्मी कर दिया. शोर-शराबा होने पर जान मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल हलराते फरार हो गया. जख्मी लड़की का इलाज सदर में चल रहा है.
घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि सपरिवार घर में थे. बाहर कमरे में उसकी पुत्री सो रही थी. इस दौरान मिस्कॉट रमना मोहल्ला का सोहन कुमार पिस्तौल लेकर घर में घुस गया. पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.