मोतिहारी : अगरवा शिव मंदिर के पास त्रिलोक सिंह को सांड ने हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. किसी तरह से सांड को लोगों ने भगाकर घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. डाॅ. अवधेश कुमार के अनुसार, उनके जांघ व घुटने के नीचे गंभीर जख्म है. वहीं परिजनों के अनुसार, वे प्रतिदिन की भांति बाजार जा रहे थे कि इसी क्रम में सांड ने अचानक हमला कर दिया.
यहां बता दें कि लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने 20 लाख का बजट पारित किया है. वहीं, एजेंसी गोपाल गौशाला के संचालक गोपालजी मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद के कर्मियों का सहयोग नहीं मिल रहा है. सांड पकड़ने के लिए कीमती सुई का इस्तेमाल होता है. 108 लावारिस पशु पकड़ा गया है लेकिन नगर परिषद द्वारा पशु के भोजन व तय राशि का भुगतान नहीं किया गया है.