मोतिहारी : जिले के वरीय अधिवक्ता नरेंद्र देव से अपराधियों ने दस लाख की रंगदारी मांगी है. वह वकालतखाने में बैठे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया. उन्होंने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले अपराधी ने उसने दस लाख की रंगदारी मांगी. 48 घंटे के अंदर बताये जगह पर रकम पहुंचाने को कहा.
होशियारी करने पर जान से मारने की धमकी दी. अधिवक्ता नरेंद्र देव शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं. उन्होंने घटना की सूचना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार को दी.
इसके बाद नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि मामले में सीतामढ़ी के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
मोतिहारी में अधिवक्ता
हिरासत में लिये गये चंद्रदेव सहनी व उसका पुत्र विकास कुमार सीतामढ़ी के बैरगनिया पंचटकी के रहने वाले हैं. रंगदारी में प्रयुक्त सिम चंद्रदेव के नाम से जारी है. पुलिस ने अधिवक्ता को नगर थाना बुला कर दोनों आरोपियों को उनके सामने किया. रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की आवाज पहचानने के लिए दोनों पिता व पुत्र को बारी-बारी से अधिवक्ता के मोबाइल पर फोन से बात करायी गयी.
विकास व अपराधी की आवाज लगभग एक जैसी है. पुलिस को शक है कि विकास ने ही अधिवक्ता के पास किसी के बहकावे में आकर रंगदारी के लिए फोन किया था. इसके पीछे वजह क्या थी, इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.