19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी : फर्जीवाड़े के आरोपित की कार से 1.31 करोड़ बरामद

मोतिहारी (पूचं) : हरसिद्धि के मटियरिया चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त अल्टो कार से बरामद बैग में एक करोड़ 31 लाख 13 हजार दो सौ रुपये मिले हैं. यह कार जयकिशुन तिवारी की है, जिसके खाते में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय जमीन अधिग्रहण के 1.30 करोड़ रुपये फर्जी तरीके पर ट्रांसफर किये गये हैं. इसको लेकर […]

मोतिहारी (पूचं) : हरसिद्धि के मटियरिया चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त अल्टो कार से बरामद बैग में एक करोड़ 31 लाख 13 हजार दो सौ रुपये मिले हैं. यह कार जयकिशुन तिवारी की है, जिसके खाते में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय जमीन अधिग्रहण के 1.30 करोड़ रुपये फर्जी तरीके पर ट्रांसफर किये गये हैं. इसको लेकर उन पर रविवार को हादसे के तीन-चार घंटे पहले प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार को थाना परिसर में कैमरे की निगरानी में रुपये की गिनती हुई.
अरेराज एसडीओ धीरज कुमार मिश्रा व डीएसपी अजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में तीन घंटे तक नोटों की गिनती चली. इसके लिए हरसिद्धि सीओ धीरज कुमार को बतौर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन भी मंगायी गयी थी. नोटों की गिनती के बीच पुलिस ने अल्टो कार के ऑनर के संबंध में छानबीन की. इस दौरान पता चला कि कार हसुआहा के सुरेंद्र मिश्रा की है.
पुलिस ने सुरेंद्र मिश्रा से संपर्क किया, तो चौकाने वाली बात सामने आयी. सुरेंद्र ने डेढ़ साल पहले अल्टो कार गायघाट बड़ाहरपुर के रहने वाले जयकिशुन तिवारी को बेच दी थी. सुरेंद्र के पुत्र अरुण कुमार मिश्रा कार बिक्रीनामा का कागजात लेकर थाने पहुंचा. उसके बाद मामला साफ हुआ कि जयकिशुन वहीं है, जिसके बैंक एकाउंट में केंद्रीय विश्वविद्यालय जमीन अधिग्रहण के तीन करोड़ पांच लाख रुपये की फर्जी निकासी में एक करोड़ तीस लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं. कार एक्सीडेंट व रुपये की बरामदगी को लेकर हरसिद्धि थाने में जयकिशुन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
केंद्रीय विवि जमीन के अधिग्रहण में गड़बड़ी का मामला, जयकिशुन के हैं रुपये
प्राथमिकी के बाद ही आरोपित की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त : प्राथमिकी के तीन-चार घंटे बाद ही जयकिशुन की कार मटियरिया चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस को शक है कि प्राथमिकी की कार्रवाई की भनक लगने के बाद जयकिशुन रुपये को ठिकाने लगाने ले जा रहा था. घबराहट के कारण उसने संतुलन खो दिया, जिसके कारण कार ट्रैक्टर से टकरा गयी. पकड़े जाने के डर से जयकिशुन रुपयों से भरा बैग कार में छोड़ फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें