13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम का मोतिहारी दौरा: महात्मा गांधी की कर्मभूमि से आज स्वच्छता का संदेश देंगे पीएम मोदी

मिथिलेश -बिहार को मिलेंगी कई बड़ी योजनाओं की सौगातेंमोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मोतिहारी सज-धज कर तैयार हो गया है़ चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को संबोधित करने मंगलवार को आ रहे नरेंद्र मोदी की पीएम बनने के बाद पहली मोतिहारी यात्रा होगी़ सेना के […]

मिथिलेश

-बिहार को मिलेंगी कई बड़ी योजनाओं की सौगातें
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मोतिहारी सज-धज कर तैयार हो गया है़ चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को संबोधित करने मंगलवार को आ रहे नरेंद्र मोदी की पीएम बनने के बाद पहली मोतिहारी यात्रा होगी़ सेना के हेलीकाप्टर से पीएम दिन के 11 बजे के करीब गांधी मैदान पहुंचेंगे़ उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी होंगे़ पीएम के आगमन और सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है़ मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में बड़ा स्टेज बनाया गया है, जहां 20 हजार कुर्सियां लगायी गयी है़ं महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले पुलिस लाइन के सामने लगी बापू की प्रतिमा स्थल पर जायेंगे़ बापू की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री गांधी मैदान में बने मंच पर पहूंचेंगे़

यहां वे मोतिहारी के मोती झील के पुनरुद्धार योजना तथा राजधानी पटना के चार सिवरेज प्लांट को आम जनता को समर्पित करेंगे़

प्रधानमंत्री को सुनने सोमवार की शाम से ही लोगों का मोतिहारी पहूंचना शुरू हो गया है़ बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश से भी लोग आये हैं. आगंतुकों को ठहराने के लिए हवाई अड्डा परिसर में स्वच्छता सिटी बनायी गयी है, जिसमें हजारों की संख्या में टेंट लगे हैं. पीएम करीब दो घंटे शहर में रहेंगे़ इस दौरान स्वच्छाग्रहियों को संबोघित करने के बाद पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, कटिहार, बांका, भागलपुर, अररिया और नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद और जमुई के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे़

पीएम की सभा में राज्यपाल सतपाल मलिक, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, आइटी अौर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, एसएस अहलुवालिया, गिरिराज सिंह और राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार तथा पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार झा भी मंच पर मौजूद रहेंगे़ करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड करेगा.

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मंगलवार को दर्ज होने जा रही है. रेलवे ने देश का पहला 12 हजार हॉर्स पावर का विद्युत रेल इंजन तैयार किया है. इस इंजन को जिले के चकला स्थित रेल इंजन कारखाने में बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसे रवाना कर देंगे. इसके साथ ही रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी व स्वीडन सहित उन देशों की फेहरिस्त में भारत शामिल हो जायेगा, जिनके पास 12,000 एचपी या इससे ज्यादा की क्षमता वाला विद्युत रेल इंजन है. भारतीय रेल के पास अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6,000 एचपी का रेल इंजन रहा है. प्रतिघंटा अधिकतम 120 किलोमीटर की रफ्तार से भारी ढुलाई करने में सक्षम यह नवनिर्मित रेल इंजन मालगाड़ियों की रफ्तार व उनके माल ढुलाई की क्षमता में सुधार करेगा.

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास/उद‍्घाटन

2401 करोड़ की लागत वाली मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मिकीनगर रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास.

कटिहार से दिल्ली वाया मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के बीच तेज गति से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायेंगे.

नमामि गंगे की चार परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

मोदी मोतिहारी आने वाले तीसरे पीएम
नरेंद्र मोदी मोतिहारी आनेवाले तीसरे पीएम होंगे. 1963 में जवाहरलाल नेहरू गंडक परियोजना का शिलान्यास करने आये थे.1971 में इंदिरा गांधी चुनाव कार्यक्रम में यहां आयीं थीं. 1991 में चंद्रशेखर पीएम के रूप में रक्सौल आये थे. वे भितिहरवा भी गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel