21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी तेल बेचने पर व्यवसायी पर मुकदमा

एफएसएसएआई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज एक वर्ष की सजा व तीन लाख रुपये जुर्माना का है प्रावधान खाद्य सुरक्षा आयुक्त के अभियोजन स्वीकृति के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यवहार न्यायालय में दायर किया मुकदमा फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के पकरिया गांव में गुरुवार की अहले सुबह ठनका गिरने से एक मदरसा की शिक्षक […]

एफएसएसएआई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

एक वर्ष की सजा व तीन लाख रुपये जुर्माना का है प्रावधान
खाद्य सुरक्षा आयुक्त के अभियोजन स्वीकृति के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यवहार न्यायालय में दायर किया मुकदमा
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के पकरिया गांव में गुरुवार की अहले सुबह ठनका गिरने से एक मदरसा की शिक्षक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड पंचायत समिति के सदस्य मनोज कुमार ने घटना की जानकारी सीओ को दी. सीओ राजेंद्र कुमार राजीव ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शिक्षक हाफिज अब्दुल हकीम अपने घर से सुबह शौच करने के लिये निकले थे.
उसी समय में ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने शिक्षक को उठा कर उनके आवास पर लाया. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सीओ राजीव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें