28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने 20 प्रधान किये तलब

मोतिहारी : मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना एवं बिहार शताब्दी बालिका पोशाक योजना में 2014-15 व 2015-16 के अंतर्गत राशि वितरण में मिली अनियमितता में प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के साथ राशि की वसूली भी हो सकती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ लेखा एवं योजना आरके सिंह ने 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब […]

मोतिहारी : मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना एवं बिहार शताब्दी बालिका पोशाक योजना में 2014-15 व 2015-16 के अंतर्गत राशि वितरण में मिली अनियमितता में प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के साथ राशि की वसूली भी हो सकती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ लेखा एवं योजना आरके सिंह ने 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. अन्यथा की स्थिति में राशि वसूल करने तथा अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रधानाध्यापकों को लिखे पत्र में डीपीओ ने कहा है कि विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये गये संख्यात्मक मांग प्रतिवेदन एवं यू डायस में अंकित छात्राओं की संख्या में महालेखाकार पटना के अंकेक्षण दल द्वारा अंकेक्षण के क्रम में भिन्नता पायी गयी है, जिससे स्पष्ट होता है कि योजना की राशि का मांग पत्र यू डायस की संख्या में अधिक अंकित कर राशि वितरण में अनियमितता की गयी है. बताते चले कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना में 13 लाख की गड़बड़ी शीर्षक से मंगलवार को तथा मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना में आठ लाख की गड़बड़ी शीर्षक से बुधवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,

जिसको लेकर डीपीओ ने संबंधित विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन विद्यालयों से स्पष्टीकरण पूछा गया है इसमें उमवि पोखरिया, उमवि भवानीपुर बाजार, उमवि बरवा, उमवि लक्ष्मीपुर, उमवि अजगरवा, उमवि इनरवा फुलवार, उमवि परेवा, उमवि घिवाढ़ार, उमवि भादा बालक, उमवि चांद पसरा, उमवि अहिरौलिया, उमवि टेवसा, उमवि माली, उमवि सपही, उमवि बैरिया, उमवि विशुनपुरवा, उमवि जयसिंहपुर, उमवि मदरसा सुगौली एवं अनु. सीताराम चैनपुर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें