18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ने की होगी दोगुनी पैदावार

किसानों ने बड़ कटिंग विधि से 20 एकड़ में की खेती पीपराकोठी (मोतिहारी) : किसानों ने गन्ने की खेती एक नयी विधि से करना आरंभ किया है. इस विधि से किसान दोगुना उत्पादन कर सकेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी व सीसा के सहयोग से बकुलहरा के दर्जनों किसानों ने बड़ कटिंग विधि से करीब 20 […]

किसानों ने बड़ कटिंग विधि से 20 एकड़ में की खेती

पीपराकोठी (मोतिहारी) : किसानों ने गन्ने की खेती एक नयी विधि से करना आरंभ किया है. इस विधि से किसान दोगुना उत्पादन कर सकेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी व सीसा के सहयोग से बकुलहरा के दर्जनों किसानों ने बड़ कटिंग विधि से करीब 20 एकड़ में खेती की है. केवीके वैज्ञानिक डाॅ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि किसान आनंद कुमार सिंह व प्रभात सिंह सहित गांव के दर्जनों किसान इस विधि से खेती कर जिले में गन्ने के उत्पादन की वृद्धि का सबब बन गया है.
इस विधि से पहले की तुलना में गन्ने की दोगुना पैदावार मिलेगी. इससे जिले में गन्ना की खेती की तस्वीर बदलेगी. कृषि वैज्ञानिक डाॅ सिंह ने बताया कि गन्ने के एक आंख का टुकड़ा काटकर उससे वावस्टिन में उपचारित करते हैं, जिसे ट्रे में रख कर जब जर्मीनेट कर जाए तब दस दिनों के बाद उसे बाहर रखते है. पंद्रह से बीस दिनों के बाद उसे स्ट्रेचर से खेतों में रोपते हैं.
किसानों ने बताया कि 25 प्रतिशत लागत में बचत व 25 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि हुई है. इस विधि में 500-550 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन हुआ है. सिर्फ आंख निकाले जाने से गन्ना का सभी भाग बच जाता है. बताया कि जहां पूर्व की रोपाई में प्रति एकड़ 20-25 क्विंटल गन्ना लगता था. वहीं इस विधि में मात्र चार से 4.5 क्विंटल गन्ने से एक एकड़ रोपाई की जाती है. वही किसान आनंद कुमार सिंह ने बताया कि केविके के वैज्ञानिक डाॅ अरविंद कुमार सिंह द्वारा पीपराकोठी केविके में इस विधि से गन्ने के उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और आज हम लोग इस विधि से गन्ने का उत्पादन पूर्व के उत्पादन से दोगुना कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें