23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए बहू की हत्या

घोड़ासहन : पुलिस ने थाने क्षेत्र के गुरामिया पछियारी टोला में सास-ससुर द्वारा बहू की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस द्वारा बुधवार की शाम ससुर छठू साह की निशानदेही पर गुरामिया सरेह में नहर के किनारे जमीन में गाड़े शव को सीओ उदय शंकर मिश्रा की उपस्थिति […]

घोड़ासहन : पुलिस ने थाने क्षेत्र के गुरामिया पछियारी टोला में सास-ससुर द्वारा बहू की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस द्वारा बुधवार की शाम ससुर छठू साह की निशानदेही पर गुरामिया सरेह में नहर के किनारे जमीन में गाड़े शव को सीओ उदय शंकर मिश्रा की उपस्थिति में बरामद कर लिया. बबीता देवी की शादी करीब छह वर्ष पूर्व छठू साह के बड़े पुत्र पन्नालाल साह के साथ मे हुई थी. उसके दो बच्चे भी है.

करीब तीन वर्ष पूर्व पन्नालाल की मौत के बाद देवर से शादी भी कर ली. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करती थी. हालांकि इस शादी को सामाजिक स्वीकृति भी मिल चुकी थी लेकिन दहेज के रूप में मोटी रकम का सपना संजोये ससुर छठू साह को यह नागवार लग रही थी.इधर राजकुमार जब कमाने दिल्ली चला गया तो सास ससुर बहू को प्रताड़ित करने लगे और अंततः उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया.पुलिस के अनुसार मृतका के चेहरे पर कई प्रत्यक्ष जख्म पाये गये है और संभवतः तेजाब का भी प्रयोग किया गया है.मृतका के ससुर को हिरासत में ले लिया गया है
जबकि सास फरार हो गयी है.मृतका के पिता लखौरा निवासी भरत साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है.सास की तलाश व इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
महिलाओं को पीटा
पीपराकोठी. थाने क्षेत्र के ढेकहां पंचायत में अलग-अलग दो घटनाओं में महिला के साथ मारपीट की गयी. साथ ही गहने छीनने व नलकट्टी का भय दिखा कर जमीन खाली करने की धमकी दी गयी है. मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता दक्षिणी ढेकहां निवासी बद्री भगत की पत्नी मराछो देवी ने बताया कि गांव के ही बच्चा चौधरी,
पप्पू चौधरी, नथुनी चौधरी, कपिलदेव चौधरी व कृष्णा चौधरी नशे में धुत होकर आये और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. बचाने आयी मेरी वीणा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई की व गले से जिगुतिया छीन लिया. दूसरी घटना में भिखारी सहनी की पत्नी किरण देवी ने गांव के ही राजेंद्र सहनी, विंदा सहनी, अखिलेश कुमार, विकेश कुमार, सुरजी देवी, मनोरमा देवी व फुल देवी सहित दस लोगों को नामजद करते हुए जबरन जमीन खाली करने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें