उप डाक घर पीपराकोठी फैक्ट्री
Advertisement
सेवा के लिए ही डाक विभाग का सृजन
उप डाक घर पीपराकोठी फैक्ट्री के नये भवन का हुआ उद्घाटन पीपराकोठी : डाक कर्मी अपने ग्राहक की सेवा हमेशा खुश कर दें क्योंकि, ग्राहक की सेवा आप नहीं कर रहे हैं बल्कि ग्राहक आपको मौका देकर आपकी सेवा कर रहा है. डाक विभाग आपको मोटी तनख्वाह दे रह है अगर आपका व्यवहार ग्राहक के […]
के नये भवन का हुआ उद्घाटन
पीपराकोठी : डाक कर्मी अपने ग्राहक की सेवा हमेशा खुश कर दें क्योंकि, ग्राहक की सेवा आप नहीं कर रहे हैं बल्कि ग्राहक आपको मौका देकर आपकी सेवा कर रहा है.
डाक विभाग आपको मोटी तनख्वाह दे रह है अगर आपका व्यवहार ग्राहक के प्रति अच्छा नहीं रहा तो धीरे-धीरे आपका व्यवसाय कम होने लगेगा. इस लिए ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद लोगों को आर्थिक धारा में जोड़ने का काम करें. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय उप डाक घर परिसर में नये भवन के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए उतरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के पोस्ट मास्टर जेनरल अशोक कुमार ने कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन पोस्ट मास्टर जेनरल श्री कुमार ने फीता काटकर किया.
आगे उन्होंने कहा कि डाक विभाग का सृजन ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों के सेवा करने के लिए ही हुआ है जो पिछले 150 वर्षों से गांव में जाकर सेवा देते आ रही है. उन्होंने पुरानी पद्धति के पोस्ट कार्ड, अंतरदेशी, आदि पर जोर देते हुए कहा कि आज भी जरूरत है उन्हें बरकरार रखने की क्योंकि उस पत्र को हम बार बार पढ़ या देख सकते हैं. डाक विभाग आर्थिक क्षेत्र में बेहतर कदम उठा रहा है. 50 रुपये से खाता खोल कर 10 रुपये भी जमा करा सकते हैं. जबकि बैंकों में बड़े निवेशकों का ख्याल रखा जाता है. पोस्टल विभाग छोटे बचत से महाजनों से मुक्ति दिलाता है. उन्होंने कहा कि चिकने को सब चिकनाता है यह मानव का आदत है लेकिन डाक विभाग ऐसा नहीं करता है जरूरत मंद लोगों को आर्थिक धारा से जोड़ने का काम करता है. मौके पर मुखिया रवींद्र सहनी, मुन्ना गुप्ता, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, डाक अधीक्षक एसएन प्रसाद, सहायक निदेशक राज कुमार द्विवेदी, डाक निरीक्षण रोबिन चंद्र, उप डाक पाल सुरेंद्र महतो, अश्विनी कुमार, भागवत मिश्रा, अजय कुमार, अमिताभ कुमार, सत्य प्रकाश, चुन्नू कुमार, प्रमोद कुमार व बबलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मध्यमा बोर्ड से डिग्री वाले नहीं करेंगे डाक विभाग में नौकरी
पीपराकोठी. मध्यमा बोर्ड के प्राप्त डिग्रीधारी अब डाक विभाग में नौकरी नहीं करेंगे. उक्त बातें डाक विभाग के उतरी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जेनरल अशोक कुमार ने मंगलवार को पीपराकोठी में उप डाक घर के नये भवन के उद्घाटन समारोह के बाद बताया. कहा कि अब बिहार संस्कृत बोर्ड से प्राप्त प्रमाणपत्र को नियुक्ति के लिए अमान्य घोषित किया जा चुका है. जिले में भी मध्यमा बोर्ड से डिग्री हासिल कर नौकरी कर रहे थे जिन्हें निलंबित करते हुए आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement