21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने तीन व्यवसायियों से मांगी 30-30 लाख रंगदारी

स्वर्ण एवं रेडीमेड व्यवसायी व एलआइसी एजेंट के पास आया मैसेज मोतिहारी : अपराधियों ने रंगदारी मांग फिर दहशत फैलानी शुरू कर दी. सोमवार की सुबह हेनरी बाजार के दो व्यवसायी सहित तीन लोगों के पास रंगदारी के लिए धमकी भरा मैसेज आया. सभी से 30-30 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर […]

स्वर्ण एवं रेडीमेड व्यवसायी व एलआइसी एजेंट के पास आया मैसेज

मोतिहारी : अपराधियों ने रंगदारी मांग फिर दहशत फैलानी शुरू कर दी. सोमवार की सुबह हेनरी बाजार के दो व्यवसायी सहित तीन लोगों के पास रंगदारी के लिए धमकी भरा मैसेज आया. सभी से 30-30 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, हेनरी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी बलिराम प्रसाद, रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी मोनू सिंह व एलआइसी एजेंट श्याम प्रकाश के मोबाइल पर सुबह करीब 9:00 से 9:30 बजे के बीच रंगदारी के लिए धमकी भरा मैसेज आया.अपराधियों ने तीनों लोगों को चार दिन का समय दिया है और कहा है कि रंगदारी नहीं मिला तो पांचवें दिन अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी बलिराम सहित तीनों लोगों ने एक साथ नगर थाना में आवेदन दिया है.
नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू के दी है. स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके मैसेज भेज रंगदारी मांगने के साथ धमकी दिया है कि अगर पैसा नहीं मिला तो गोली मार हत्या कर देंगे. साथ ही यह भी कहा है कि तुम्हारा दोनों बेटा किस स्कूल में पढ़ता है, स्कूल कब जाता है और आता है, सब मालूम है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें