मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कल्याणपुर के हीराछपरा गांव में रविवार रात शातिर कुणाल सिंह को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधियों ने एके 47 से गोलियां बरसा दी. मुठभेड़ में हिमांशु कुमार सिंह घायल हो गया. गोली लगने से एक भैंस की मौत हो गयी. घायल हिमांशु पीपराखेम गांव का रहनेवाला है.उसका इलाज एसकेएमसीएम में चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान एके 47 से गोलियां बरसाते हुए कुणाल व उसके दो शागिर्द बाइक छोड़ पैदल भाग निकले. पुलिस ने घटना स्थल से अपराधियों की ग्लैमर व पैशन प्रो बाइक बरामद की है. बताया जाता है कि पुलिस व अपराधियों के बीच करीब 40 राउंड गोली चली.
पुलिस को पक्की सूचना थी कि कुणाल व उसके साथी हीराछपरा गांव में रामपारस सिंह के घर आने वाले हैं. इसी आधार पर पुलिस ने रामपारस सिंह के घर का पोजीशन ले लिया. इस दौरान दो बाइक पर सवार कुणाल व उसके तीन शागिर्द दरवाजे पर आकर रूके, तो पुलिस ने उसे ललकारा. इस पर अपराधियों ने एके 47 से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर गोलियां चलायी. इसमें हिमांशु कुमार के पैर में गोली लगी. वह गिर पड़ा. वहीं कुणाल व उसके शागिर्द बाइक छोड़ फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले. मुठभेड़ खत्म होने के दस मिनट बाद एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद सहित आसपास के थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.