24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंक्रीट मामला : रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

चकिया माल अधीक्षक कार्यालय से साधा संपर्क कागजात के सहारे जालसाज तक पहुंचने का प्रयास जांच को झारखंड जायेगी रेल पुलिस की टीम मोतिहारी : गोपालगंज के पटेल इंजीनियरिंग के नाम पर जालसाजी कर रेलवे रैक से कंक्रीट मंगाने के मामले में रेल पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. मामले से जुड़े रेलवे रिकॉर्ड […]

चकिया माल अधीक्षक कार्यालय से साधा संपर्क
कागजात के सहारे जालसाज
तक पहुंचने का प्रयास
जांच को झारखंड जायेगी रेल पुलिस की टीम
मोतिहारी : गोपालगंज के पटेल इंजीनियरिंग के नाम पर जालसाजी कर रेलवे रैक से कंक्रीट मंगाने के मामले में रेल पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है.
मामले से जुड़े रेलवे रिकॉर्ड खंगालनेकी तैयारी चल रही है. इस कड़ी में कांड के अनुसंधानकर्ता रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने चकिया मालबाबू कार्यालय से संपर्क साधा है. जबकि अन्य कांटी,मैरवा एवं हथुआ माल अधीक्षक कार्यालय भी जांच के लिए जायेगी. जहां माल अधीक्षक कार्यालय के रिकॉर्ड से यह पत्ता लगाया जायेगा कि कंक्रीट का रिसीवर कौन है? गिट्टी रैक रिसीव करने वाले की आइडी की सहायता से जालसाजी में शामिल सिंडिकेट को चिह्नित किया जायेगा.
साथ ही अनुसंधान की कड़ी में गिट्टी की रैक बुक कराये गये जगहों तक पहुंच खाक छानने का प्रयास होगा. जांच के लिए टीम झारखंड के सकरीगली,बहरवा एवं साहेबगंज जायेगी. रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि कांड की अाधिकारिक स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर मामले से जुड़ी जांच के लिए चकिया माल अधीक्षक कार्यालय टीम पहुंची,लेकिन अधीक्षक के मुलाकात नहीं होने के कारण जांच नहीं हो सकी. कहा कि चकिया माल अधीक्षक से संपर्क साधी गयी है. शीघ्र ही मामले में रेलवे रिकॉर्ड की जांच के लिए टीम चकिया,कांटी सहित संबंधित जगह जायेगी. इधर कांड के अनुसंधान में मामले से जुड़े एक-एक बिंदु पर रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों की नजर है. रेल डीएसपी रमाकांत उपाध्याय स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वही रेल एसआरपी वीएन झा को अनुसंधान से जुड़ी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भेजी जा रही है.
सेल टैक्स ने भेजा 74 लाख का नोटिस
झारखंड के साहेबगंज, सकरीगली व बहरवा से खरीदारी कर मंगायी गयी स्टोन चिप्स मामले में वाणिज्य अंचल सहायक आयुक्त कार्यालय पटना ने गोपालगंज के पटेल इंजीनियरिंग कंपनी पर 74 लाख रुपये का टैक्स नहीं भरने की नोटिस दी है. जबकि कंपनी का दावा है कि मात्र एक बार ही कंक्रीट की खरीदारी की गयी है. वही छह खेप कंपनी के नाम पर मंगायी गयी गिट्टी रैक को जालसाजी बताते हुए पटेल कंपनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें