Advertisement
घर व दुकान से एक लाख की चोरी
मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित जयमाता दी आलू-प्याज भंडार के गोदाम का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित हजारों रुपये की सामान की चोरी कर ली है. घटना शनिवार रात की है. इस संबंध में व्यवसायी इंद्रदेव कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर घर […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित जयमाता दी आलू-प्याज भंडार के गोदाम का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित हजारों रुपये की सामान की चोरी कर ली है. घटना शनिवार रात की है. इस संबंध में व्यवसायी इंद्रदेव कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा था. गल्ला से 15 हजार कैश, दो क्विंटल लहसुन, घड़ी, मोबाइल सहित करीब 29 हजार का सामान गायब था.
वहीं, शांतिपुरी मोहल्ला में मनोरंजन कुमार के घर का ताला तोड़ चोरों ने 80 हजार की संपत्ति गायब कर दी. मनोरंजन रामगढ़वा चंपापुर के रहनेवाले हैं. उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि पिता के निधन पर सपरिवार गांव गये थे. इस दौरान चोरों ने ताला तोड़ एक गैस सिलिंडर, एलइडी टीवी, आभूषण सहित अन्य सामान गायब कर दिये. नगर पुलिस ने बताया कि चोरी की दोनों घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement