13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 करोड़ की लागत से बनेगा आरसीसी पुल

मोतिहारी : शहर को विभिन्न भागों से जोड़नेवाली मोतिहारी-छौड़ादानो और मोतिहारी वाया मधुबनीघाट-पकड़ीदयाल पथ को तीन से चार दिनों में चालू कर दिया जायेगा. लखौरा पथ में गुलरिया के पास ध्वस्त मुख्य सड़क को मोटरेबुल बनाने का काम अंतिम चरण में है, जिसे सोमवार तक पूरा कर मंगलवार से चालू कर दिये जाने की संभावना […]

मोतिहारी : शहर को विभिन्न भागों से जोड़नेवाली मोतिहारी-छौड़ादानो और मोतिहारी वाया मधुबनीघाट-पकड़ीदयाल पथ को तीन से चार दिनों में चालू कर दिया जायेगा. लखौरा पथ में गुलरिया के पास ध्वस्त मुख्य सड़क को मोटरेबुल बनाने का काम अंतिम चरण में है, जिसे सोमवार तक पूरा कर मंगलवार से चालू कर दिये जाने की संभावना है.
इसके अलावा ध्वस्त पथों में पांच स्थानों पर आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मधुबनीघाट पथ में अस्पताल के पास करीब 300 फुट में ध्वस्त सड़क पर आवागमन चालू करने के लिए डायवर्सन का कार्य 50 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बुधवार तक डायवर्सन चालू कर दिये जाने की संभावना है.
उक्त टूटे स्थान पर करीब 12 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा सुगौली में पीपरपाती पथ को चालू कर दिया गया है, जहां तीन करोड़ की लागत से आरसीसी पुल बनेंगे. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ए सुमन ने बताया कि ढाका-फुलवरियाघाट पथ के करमवा के पास ध्वस्त नहर पुल की जगह नये पुल केनिर्माण पर तीन करोड़ खर्च का प्रस्ताव है. इसके अलावा शिकारगंज-पताही पथ में ध्वस्त सड़क के जगह भी आरसीसी पुल तीन करोड़ की लागत से बनेंगे. भंडार-भकुरहिया पथ में वृत्ति टोला के पास बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क की जगह दो करोड़ की लागत से पुल बनेंगे.
मोतिहारी-मधुबनीघाट पथ में बड़े पुल की जरूरत
बाढ़ प्रभावित मोतिहारी-मधुबनीघाट पथ में एक भी बड़ा पुल नहीं है. बूढ़ी गंडक का पानी बरवनाघाट व बंजरिया से निकलकर सीधे भरौलिया होते हुए मधुबनीघाट पथ पर दबाव बनाती है. इस कारण करीब 300 फुट में सड़क टूट भी गया. कार्यपालक अभियंता ए सुमन ने बताया कि भविष्य में इस तरह से फिर सड़क न टूटे इसको ले टूटे हुए स्थान पर बड़ा पुल बनाने की योजना है, जिस पर 12 करोड़ खर्च का प्रस्ताव है. वर्तमान में टूटे स्थान पर 30-40 फुट गढ्ढा है, जहां पानी सूखने के साथ पुल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. डायवर्सन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें