Advertisement
मुखिया पर राहत सूची में मनमानी का आरोप
ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ को आवेदन देकर लगायी गुहार मधुबन : कोइलहरा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवारों के सर्वेक्षण सूची में मुखिया पर मनमानी पूर्वक रिपोर्ट बनाकर चुनाव में वोट नहीं देने वाले लोगों को छोड़ दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ व सीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई करने की […]
ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ को आवेदन देकर लगायी गुहार
मधुबन : कोइलहरा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवारों के सर्वेक्षण सूची में मुखिया पर मनमानी पूर्वक रिपोर्ट बनाकर चुनाव में वोट नहीं देने वाले लोगों को छोड़ दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने डीएम, एसडीओ व सीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पंचायत के राजाराम भगत, महेंद्र सहनी, मुसाफिर सहनी, रामविलास भगत, मिथिलेश कुमार, भगवती देवी, पिंकी देवी, सरस्वती देवी आदि ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि मुखिया के द्वारा पंचायत के पीड़िताें की सूची बनाया गया है.
पंचायत आंशिक प्रभावित घोषित किया गया, जिसमें मुखिया राजनीतिक द्वेष के कारण विरोधी मतदाताओं का नाम सूची से गायब कर दिया गया है. वैसे लोगों को बाढ़ प्रभावितों की सूची से गायब करने का आरोप लगाया है. जिनके घर दरवाजे पर कई दिनों तक बाढ़ का पानी लगा रहा. ग्रामीणों ने सरकारी कर्मियों से सर्वेक्षण करा कर वंचित लोगों का नाम पुनः जोड़ने की मांग की गयी है.
वही, कोईलहरा पंचायत की मुखिया फुलकुमारी देवी ने कहा उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद है. पंचायत के 13 में से 10 वार्ड आंशिक बाढ़ प्रभावित था. वार्ड नंबर आठ सर्वाधिक प्रभावित हो गया था. इसके अलावा 2,3,4,6,7,8,10,11,12 व 13 में जो प्रभावित हो गया था, उसकी सूची बनी हुई है. वार्ड 1,5,9 में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया था.उधर, एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामले की विस्तृत जांच करायी जायेगी. आरोप सत्य पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement