शहर के 18 एसएजी समूह को दी गयी दस हजार चक्रचालित राशि
Advertisement
शहरी आवास योजना के तहत 93 लाभुकों को मिली राशि
शहर के 18 एसएजी समूह को दी गयी दस हजार चक्रचालित राशि कैंप में 124 स्ट्रीट वेंडर को जारी किया गया आइडी कार्ड नप कार्यालय में एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन मोतिहारी : नगरपालिका कार्यालय में शनिवार को मेगा कैंप का आयोजन हुआ. नगर आवास एवं विकास विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल अंतोदय शहरी आजीविका […]
कैंप में 124 स्ट्रीट वेंडर को जारी किया गया आइडी कार्ड
नप कार्यालय में एक दिवसीय
मेगा कैंप का आयोजन
मोतिहारी : नगरपालिका कार्यालय में शनिवार को मेगा कैंप का आयोजन हुआ. नगर आवास एवं विकास विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल अंतोदय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में सबके लिए आवास,हर घर शौचालय के चिह्नित लाभुकों के बीच कार्यादेश पत्र का वितरण किया गया. वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच चक्र चालित राशि एवं फुटपाथ दुकानदारों को आइडी कार्ड दी गयी. शिविर का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम के देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर नप उपमुख्य पार्षद रवि भूषण श्रीवास्तव एवं इओ द्वारा लाभुकों के बीच कार्यादेश पत्र दिया गया.
इस दौरान कैप में शौचालय निर्माण के लिए 24 लाभुकों को स्वीकृति कार्यादेश दी गयी. वही 52 लाभुकों को शौचालय निर्माण की द्वितीय किस्त राशी मुहैया करायी गयी. सबके लिए आवास योजना के 9 लाभुक को प्रथम एवं चिह्नित 13 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि दिया गया. एक दिवसीय मैगा के अवसर पर 18 स्वयं सहायता समूह के प्रत्येक समूह को दस-दस हजार रूपये का चक्र चालित राशि दी गयी. समूह को यह राशि चेक के माध्यम से आरटीजीएस के द्वारा दी गयी.
वही बायोमेट्रिक सर्वेक्षण में चिह्नित शहर के फुटपाथी 124 दुकानदार को आइडी कार्ड प्रदान दी गयी. इसके पूर्व 99 स्ट्रीट वेंडर को आइडी कार्ड मुहैया करायी गयी थी. नगर प्रबंधक आशिफ सेराज ने बताया कि सर्वेक्षण में शहर के 18 सौ 80 स्ट्रीट वेंडर चिह्नित किये गये हैं. क्रमवार सभी को आइडी कार्ड दिया जाना है. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक राम अवतार शास्त्री,विमल किशोर,सहायक शेखर कुमार,आइटी सहायक कुणाल कुमार सहित एसएजी समूह की महिला,विकास मित्र एवं स्ट्रीट वेंडर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे.
समीक्षा में क्रियान्वयन संबंधी विकास मित्र को निर्देश
मेगा कैंप के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने विकास मित्र के साथ समीक्षा बैठक किया. इस दौरान वार्डवार शौचालय निर्माण योजना,सबके लिए आवास से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. योजनाओं की क्रियान्वयन गति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए इओ ने विकास मित्रों को कार्य की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं में पुरी पारदर्शिता बरतने की नसीहत दी. कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिली तो जांच कर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement