आक्रोश . जिला स्कूल कैंपस में ग्रुप डिस्कशन पर रोक लगाने के प्रशासन के आदेश के बाद भड़के छात्र
Advertisement
बलुआ चौक पर बवाल, जाम, लाठीचार्ज
आक्रोश . जिला स्कूल कैंपस में ग्रुप डिस्कशन पर रोक लगाने के प्रशासन के आदेश के बाद भड़के छात्र मोतिहारी : बलुआ चौक पर शुक्रवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने टायर जलाया और मार्ग को जाम किया. जिला स्कूल कैंपस में ग्रुप डिस्कसन नहीं करने के […]
मोतिहारी : बलुआ चौक पर शुक्रवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने टायर जलाया और मार्ग को जाम किया. जिला स्कूल कैंपस में ग्रुप डिस्कसन नहीं करने के लिए प्रशासन द्वारा दिये गये आदेश के खिलाफ यह गुस्सा था. घटना की सूचना मिलते
ही नगर थाना की स्थल पर पुलिस पहुंची और पहले छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं माने तो लाठी चार्य की.छात्र घटना स्थल पर डीएम के आने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार,परिसर में चल रहे महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने आने वाली छात्राओं के द्वारा यहां ग्रूप डिस्कसन करने वाले छात्रों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन छात्रों से जिला स्कूल कैंपस के बजाय गांधी मैदान या दूसरी कोई जगह पर ग्रुप डिस्कसन करने का निर्देश दिया था .परन्तु छात्र नहीं मानें और प्रशासन के इस निर्देश के विरोध में सड़क पर उतर गये. इधर एसडीओ ने बताया कि मामले को शांत करा दिया गया
है और उनसे दो माह के लिए दूसरी जगह पढ़ाई करने को कहा गया है. घटना के बाद पुलिस कैंप किये हुई है.
दर्जनों साइकिल ले गयी पुलिस : घटना के बाद वहां जमा की गयी साइकिल को पुलिस ले गयी.उसे मारूता पर लाद कर थानालायी है. बताया जाता है कि इसमें अधिकांश साइकिल छात्रों
की ही है. वीसी डाॅ अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई की गयी है. पढ़ाई करने के लिए आने व जाने वाली छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं.उन्होंने दो माह के लिए छात्रों से यहां पढ़ाई नही करने का अनुरोध किया था.यहां पढ़ने वाली छात्राएं चंपारण की बेटिया हैं.उनकी सुरक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन की नैतिक जिम्मेवारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement