मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के रहने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ निगरानी कोर्ट पटना से गिरफ्तार वारंट जारी हुआ है. दोनों पुलिसकर्मियों पर किउल रेल थाना में कांड संख्या 19/17 दर्ज है. उनपर उत्पाद अधिनियम व भ्रष्टाचार का मामला किउल रेल थाना में 27 जनवरी 2017 को दर्ज हुआ था. इसके अनुसंधानकर्ता जमालपुर रेल डीएसपी शिवेन्द्र कुमार है.
जानकारी के अनुसार, ढाका थाना के गहई लौखान गांव निवासी सिपाही दिनेश कुमार सिंह और गोविंदगंज थाना के बिंदवलिया गांव के हवलदार ललन राम के खिलाफ निगरानी कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. बताया जाता है कि दोनों किउल रेल थाना में पदस्थापित थे. इस दौरान शराब के धंधे में दोनों की संलिप्तता सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके बाद से दोनों फरार बताये जा रहे है. रेल पुलिस अधीक्षक ने मोतिहारी एसपी के पास दोनों के विरुद्ध निगरानी कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट तामिला करवाने के लिए भेजा है.