मोतिहारी : बाढ़ का पानी अब खत्म हो गया है.पानी खत्म होने के साथ ही क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाने लगा है
Advertisement
बाढ़ ने बिगाड़ दी जिले के 22 प्रखंडों की सूरत
मोतिहारी : बाढ़ का पानी अब खत्म हो गया है.पानी खत्म होने के साथ ही क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाने लगा है और उसका प्रतिवेदन तैयार कर विभाग को भेजा जा रहा है.पानी तो जरूर खत्म हो गया है लेकिन आम जनता की समस्याएं व चुनौतियां और अधिक बढ़ गयी है. कारण यह है कि […]
और उसका प्रतिवेदन तैयार कर विभाग को भेजा जा रहा है.पानी तो जरूर खत्म हो गया है लेकिन आम जनता की समस्याएं व चुनौतियां और अधिक बढ़ गयी है.
कारण यह है कि पानी के दबाव के कारण दर्जनों महत्वपूर्ण पथ, डायवर्सन व पुल ध्वस्त हो गये हैं. मधुबनी घाट,लखौरा पथ,बंजरिया व फूलवरिया आदि महत्वपूर्ण पथ पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है और जिला मुख्यालय से संपर्क बंद हो गया है. इन स्थलों पर फिल्हाल डायवर्सन बनाकर आवागमन सुचारू करने की कोशिश की जा रही है. डीएम रमन कुमार ने बताया कि इन स्थलों पर पुल बनाया जाएगा और इसके लिए विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से प्रस्ताव मांगा गया है.
बंजरिया के बरवाहडीह पुल के पास फिर से डायवर्सन बनाया गया है. तीन माह पूर्व बना डायवर्सन बाढ़ के पानी में बह गया था. वहीं इस बाढ़ के पानी में 38 लोगों की मौत हुई है. सर्वाधिक मौत ढ़ाका में 14 हुई है. आपदा प्रबंधन द्वारा इनमें से कुछ के परिजन को मुआवजा दिया जा चुका है
जबकि कुछ के देने की प्रक्रिया की जा रही है.
फसलें पूरी तरह से तबाह व बर्बाद हो गयी हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है.बर्बाद हुए फसलों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और डीएम के आदेश पर कृषि विभाग के अधिकारी इस कार्य में जूट गये हैं. वहीं सड़क कार्य विभाग के अनुसार, जिले में पताही, फेनहारा, ढाका बंजरिया, सुगौली, आदापुर, बनकटवा, छौड़ादानों रामगढ़वा आदि की दर्जनों महत्वपूर्ण सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और चलने के लायक नहीं बची है. इस तरह से इस बाढ़ ने 22 प्रखंडों की सूरत बिगाड़ दी है. प्रशासन द्वारा
राहत बचाओ कार्य पीड़ितों के बीच पहुंचाया गया है और सूखा फूड पैकेट दिया गया है.
मधुबनी घाट, लखौरा, बंजरिया सहित दर्जनों मुख्य पथ हो गये ध्वस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement