19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 लोगों की हुई बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

मोतिहारी : बाढ़ की तबाही से मोतिहारी नगर परिषद की सड़क-नाला को भारी क्षति हुई है. शहर के दर्जनों वार्ड की ईंटकरण व पीसीसी सड़क,पुल-पुलिया सहित नाला क्षतिग्रस्त हुए है. जिसके निर्माण के लिए नप को लाखों रुपये व्यय करने पडेगें. अनुमान के मुताबिक क्षतिग्रस्त पथ-पुलिया एवं नाला का निर्माण लागत खर्च करीब 93 लाख […]

मोतिहारी : बाढ़ की तबाही से मोतिहारी नगर परिषद की सड़क-नाला को भारी क्षति हुई है. शहर के दर्जनों वार्ड की ईंटकरण व पीसीसी सड़क,पुल-पुलिया सहित नाला क्षतिग्रस्त हुए है. जिसके निर्माण के लिए नप को लाखों रुपये व्यय करने पडेगें. अनुमान के मुताबिक क्षतिग्रस्त पथ-पुलिया एवं नाला का निर्माण लागत खर्च करीब 93 लाख 70 हजार रुपये आंकी गयी है.

यह आकड़ा बाढ़ क्षति सर्वे रिपोर्ट में सामने आयी है. नप कनीय अभियंताओं की टीम ने वार्डवार सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट के अनुसार ईंटकरण पथ का सबसे अधिक क्षति हुई है. विभिन्न वार्ड के अलग-अलग जगहों पर बाढ़ से टुटी सड़कों के सर्वे आकलन में मुताबिक 22 हजार दो सौ 50 फिट ईंटकरण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. इसके आलावें दो हजार फिट पीसीसी सड़क को भी नुकसान पहुंचा है. पांच सौ 75 फिट नाला एवं कई जगह एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त है.
अनुश्रवण बैठक के दौरान लिय गये निर्णय के आलोक में करायी गयी सर्वे के आधार पर नप प्रशासन ने नगर आवास एवं विकास विभाग को क्षति का अकलन रिपोर्ट भेजी है. जिसमें क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया,सड़क एवं नाला की निर्माण के लिए निर्धारित व्यय राशि उपलब्ध का आग्रह विभाग से किया है. ताकि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क व नाला की मरम्मती करायी जा सके.
वार्ड 17 व 18 में अधिक क्षति
शहर के वार्ड 17 एवं 18 में बाढ़ से सड़क-नाला को अधिक क्षति हुई है. वार्ड 17 में साढ़े चार सौ फिट पीसीसी एवं 18 सौ फिट ईंटकरण सड़क क्षतिग्रस्त है. जबकि वार्ड 18 में 425 फिट पीसीसी सड़क के आलावे रोड क्रासिंग सहित 425 फिट नाला क्षतिग्रस्त है. इन दोनों वार्डो की तुलना में अन्य वार्ड में क्षति का आकलन कम है.
इन वार्ड में क्षतिग्रस्त है सड़क-नाला
वार्ड एक,दो,तीन एवं चार के आलावें 12,13,14,16,17,18,22,23,24,25,26,27,31,32,33,34,36 एवं 37 नम्बर वार्ड की पुलिया, सड़क एवं नाला क्षतिग्रस्त है.
आकलन कर नप ने विभाग को भेजी रिपोर्ट
क्षतिग्रस्त नाला-सड़क निर्माण को मांगी राशि
इंजीनियरों की टीम ने सर्वे कर तैयार किया लागत खाका
राशि उपलब्ध कराने का किया गया आग्रह
क्षति का आकलन सर्वे टीम द्वारा की गयी है. विभाग को संबंधित रिपोर्ट भेज निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
हरिवीर गौतम, ईओ,नप मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें