पताही : प्रखंड के पीएचसी में दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन प्रसाद एवं हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार को मीटिंग हॉल में घंटों बंधक बनाये रखा.
Advertisement
हेल्थ मैनेजर को बनाया बंधक
पताही : प्रखंड के पीएचसी में दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन प्रसाद एवं हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार को मीटिंग हॉल में घंटों बंधक बनाये रखा. आशा कार्यकर्ताओं के मुख्य मांगों में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग का पैसा नहीं मिलता है. 2015-2017 तक गृह भ्रमण का पैसा का […]
आशा कार्यकर्ताओं के मुख्य मांगों में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग का पैसा नहीं मिलता है. 2015-2017 तक गृह भ्रमण का पैसा का भुगतान न होना, टीकाकरण का पैसा खाता में नहीं आना आदि मांग शामिल है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति के बैठक में शामिल होने आये चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता का घेराव आशा कार्यकर्ताओं ने किया था, जिसके बाद विधायक श्री गुप्ता ने पीएचसी प्रभारी डॉ मोहन प्रसाद को एक सप्ताह के अंदर आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान का आदेश दिया था,
जिसके बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो सका. प्रभारी को बंधक बनाने में आशा सुनीता कुमारी, शशिबाला श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, कलावती देवी, सरोज देवी, गिरिजा देवी, सरिता देवी आदि शामिल थी. सूचना पर पहुंचे दारोगा डीसी राम ने आशा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर दोनों को मुक्त कराया. पूछने पर डॉ मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा का पैसा पूर्व के प्रभारी के समय का लंबित है, जिसकी जांच होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement