30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में घंटों तक चला हाइवोल्टेज ड्रामा

अरेराज : आशा कार्यकर्ता की नौकरी स्थायी कराने के नाम पर पांच सौ रुपया व कागजात वसूलते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रभारी के सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दर्जनों आशा कार्यकर्ता के कागजात जब्त किया गया. पिंकी […]

अरेराज : आशा कार्यकर्ता की नौकरी स्थायी कराने के नाम पर पांच सौ रुपया व कागजात वसूलते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रभारी के सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दर्जनों आशा कार्यकर्ता के कागजात जब्त किया गया. पिंकी कुमारी ने आवेदन में बताया कि कुड़वाचैनपुर थाने के बलुवा हसनपुर निवासी रामेश्वर ठाकुर द्वारा नौकरी स्थायी करने के नाम पर फोन कर मोतिहारी बुलाया जाता था जब फेसिलेटर मोतिहारी गयी,

तो सभी आशा कार्यकर्ताओं का आधार, बैंक खाता नंबर व नियुक्ति पत्र के साथ पांच पांच सौ रुपया की मांग की गई. इनकार करने पर उनके द्वारा राष्ट्रीय विकास मोर्चा के नाम का फॉर्म व सदा कागजात पर हस्ताक्षर कराया गया. गुरुवार को आशा दिवस पर कार्यक्रम किया जा रहा था. तभी उक्त व्यक्ति द्वारा पहुंचकर 500 सौ रुपया जमा करने की बात कही गयी. सूचना अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार व प्रभारी डॉ वाजपेयी को दी गयी, जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी विजय पांडेय को सूचना दी गयी. सूचना पर बीडीओ अमित पांडेय ,सीओ लक्ष्मण सिंह व थानाध्यक्ष द्वारा पहुंच कर मामले की जांच कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वही आरोपित रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि पेशे से अधिवक्ता हैं. केस रीड करने के लिए कागजात तैयार किया जा रहा था. रुपया मांगने का आरोप निराधार है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें