सरायकेला : विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण हर दिन कहीं न कहीं जान-माल की क्षति हो रही है. सरायकेला के धातकीडीह गांव में टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से नीचे चर रहे बैल की मौत हो गयी. धातकीडीह के लखीन्द्र नायक के दोनों बैल शाम को खेत के समीप चर रहे थे, तभी 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सूचित करने पड़ विभाग की ओर से टूटे तार की मरम्मत की गयी. किसान लखीन्द्र ने बताया कि वह गरीब किसान है. एक बैल के मर जाने से उसे अब आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी. बुधवार को लखीन्द्र ने ग्रामीणों के साथ विद्युत कार्यालय में कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की.
Advertisement
11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से बैल मरा
सरायकेला : विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण हर दिन कहीं न कहीं जान-माल की क्षति हो रही है. सरायकेला के धातकीडीह गांव में टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से नीचे चर रहे बैल की मौत हो गयी. धातकीडीह के लखीन्द्र नायक के दोनों बैल शाम को […]
15 दिन में घट चुकी हैं तीन घटनाएं : लचर विद्युत व्यवस्था के कारण पिछले 15 दिनों में तीन दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, इसके बावजूद विभाग इस ओर समुचित ध्यान नहीं दे रहा है. दो सप्ताह पहले सरायकेला के कुदरसाई में 11 हजार वोल्ट के झूलते तार की चपेट में आकर एक बैल मर गया था. इसकी सूचना दिये जाने पर भी तार ठीक नहीं किया गया, जिससे चार सितंबर को उसी तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. और अब धातकीडीह में तार टूटने से बैल की मौत हो गयी.
झूलते तार व अनियमित आपूर्ति से आक्रोश : सरायकेला व खरसावां विद्युत प्रमंडल में 11 हजार वोल्ट के झूलते तार व अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ता झूलते तारों की मरम्मत व नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग से कई बार आग्रह कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement