14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी व बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों का होगा विकास

मोतिहारी : गांधी व बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों का शीघ्र विकास होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. बुधवार को डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम रमन कुमार ने अधिकारियों को इस बाबत प्रस्ताव तैयार करने […]

मोतिहारी : गांधी व बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों का शीघ्र विकास होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. बुधवार को डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम रमन कुमार ने अधिकारियों को इस बाबत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

दो अक्तूबर को मनाये जाने वाले जिला स्थापना दिवस की तैयारी में जुट जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया और कहा कि समारोह की सफलता के लिए कई समितियां बनायी जायेगी. एसीडीसी बिल पर चर्चा करते हुए डीएम ने शीघ्र उपयोगिता प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने की हिदायत दी. मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, मनोज कुमार रजक, डीआरडीए के निदेशक विजयंत, डीएम के ओएसडी अजय तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. वही सुगौली संधि पर भी चर्चा हुई और कई निर्देश दिये गये.
परवरिश योजना की दी गयी जानकारी
डीएम रमन कुमार ने बैठक में परवरिश योजना की बाबत विस्तार से अनुमंडल पदाधिकारियों को जानकारी दी और उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आदेश दिया.कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना अनाथों के लिए है.समाज कल्याण के तहत यह योजना संचालित है.
भू-अर्जन की प्रक्रिया करें पूरा
डीएम ने समीक्षा बैठक में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की गहनता से समीक्षा की और जो भी मामले लंबित है उसका निबटारा करने का आदेश दिया. कहा कि भू-अर्जन की धीमी कार्रवाई के कारण परियोजनाओं पर काफी असर पड़ रहा है. केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित सभी परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें