मोतिहारी रैक प्वाइंट पर खड़ी इंजन
Advertisement
इंजन से डीजल चोरी करते तीन गिरफ्तार
मोतिहारी रैक प्वाइंट पर खड़ी इंजन से कर रहे थे चोरी 120 लीटर डीजल,सलाईड रिंच, गैलन व टेंपो जब्त आरपीएफ टीम के बिछाये जाल में फंस गये तेल चोर मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से तेल चोरी करते बंजरिया झखीया निवासी तीन लोगों को आरपीएफ ने रंगेहाथ धड़ दबोचा […]
से कर रहे थे चोरी
120 लीटर डीजल,सलाईड रिंच,
गैलन व टेंपो जब्त
आरपीएफ टीम के बिछाये जाल में
फंस गये तेल चोर
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से तेल चोरी करते बंजरिया झखीया निवासी तीन लोगों को आरपीएफ ने रंगेहाथ धड़ दबोचा है. पकड़ा गया चोर रंजय कुमार,पप्पू कुमार व निक्कू सहनी है. रविवार की देर रात्री एक्बूस लगायी आरपीएफ टीम ने तीनों को रैक प्वाइंट पर खड़ी मोतिहारी डीसी से डीजल चोरी करते पकड़ लिया.
घटनास्थल से 120 लीटर डीजल से भरा तीन गैलन,एक खाली गैलन,सलाईड रिंच,पाईप सहित एक टेम्पू जब्त की गयी है. पकड़े गये तीनों को आरपीएफ टीम ने पुछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि मालगाड़ी का पावर स्टेबल होने की सूचना पर सुरक्षा को लेकर जवान की तैनाती की गयी थी. इसीबीच इंजन के आसपास रेंकी करते दो संदिग्ध लोगों को देखा गया. भनक लगने पर पदाधिकारी सहित अन्य जवानों को भी एम्बूस के लिए तैनात किया गया. रात्री गस्ती के दौरान करीब दो बजे के आसपास इंजन से तेल चोरी करते मौके वरदात से तीनों को रंगे-हाथ पकड़ा गया. बताया कि पुछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के नाम भी सामने आयी है. जिसकी छानबीन चल रही है. छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर के अलावा एएसआई जनार्दन यादव,राधेश्याम कुमार,जवान विकास कुमार,नवीन कुमार,नीरज मिश्रा,जेपी राम,राधेश्याम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement