पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने शुक्रवार को करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर से सिवान दिशा में जा रही एक कंटेनर के लापरवाह चालक ने एक महिला को रौदते हुए भाग निकला. मृत महिला बरकुरवा निवासी प्रसिद्ध पटेल की 45 वर्षीय पत्नी फुला देवी है. पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर डुमरियाघाट से चालक सहित पकड़ लिया. घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंचे सीओ ललित कुमार झा, बीडीओ रितेश कुमार ने पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. वही तीन हजार रुपये नगद दिया गया. जबकि ग्रामीण पीड़ित परिवार को आवास का लाभ को देने, कंटेनर के चालक को सामने लाने की मांग पर डटे रहे. बाद में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, सीओ ललित कुमार झा व बीडीओ रितेश कुमार के काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. बताया जाता है कि शनिवार को मृतका के घर कांवर पूजा का आयोजन था.
जिसको लेकर वह घर दरवाजे को निपने के लिए गोबर लेने रोड़ पर गई थी. वह गोबर लेकर लौट ही रही थी कि पिछे से आ रही कंटेनर के लापरवाह चालक ने उसे रौदते हुए भाग निकला. टक्कर इतना जोरदार था कि उक्त महिला के फेफडे़, सहित अन्य भाग शरीर से अलग हो गए. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. पति प्रसिद्ध पटेल, पुत्र अभिमन्यु, नीरज, अभय व पुत्री श्यामा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इनके रोने चित्कारने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. देखने आए सभी लोगों के आंखें नम हो जाती थी. थानाध्यक्ष श्री रंजन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.