मोतिहारी : बंजरिया प्रखण्ड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को जिला व प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने वाला बारवाडीह पुल के पास बना डायवर्सन गुरुवार को पानी के तेज धारा में बह गया. इसके साथ ही लोगों का संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से टूट गया. बताया गया कि बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही पानी का दबाव उसपर बढ़ गया और करीब दो बजे दह गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,यह घटना उस समय हुई जब लोग पैदल डायर्वसन को पार करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि किसे के हताहत होने व डूबने की सूचना नहीं है.
यहां बता दें कि पुल छतिग्रस्त हो जाने के कारण बरसात का महिना शुरू होने से पूर्व डायवर्सन बना था. डायर्वसन कमजोर होने की बात क्षेत्रों के लोगों ने पहले ही बताया था और इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी.जिला मुख्यालय से करीब 6 किलो मीटर की दूरी स्थित इस पुल के क्षतिग्रस्त होने व डायर्वसन के टूटने का खामियाजा अब कुछ दिनों तक क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा और जिला व प्रखण्ड मुख्यालय से जुड़ने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ेगा.
आवागमन ठप, लाइफ लाइन है यह मार्ग
विधायक ने अधिकारियों को ठहराया जिम्मेवार
नरकटिया के विधायक डा. शमीम अहमद ने इसके लिए कार्यपालक अभियंता सहित प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहड़ाया है. बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने व डायर्वसन के कमजोर होने की सूचना कई बार जिलाधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारियों को दी जा चुकी है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही होना अधिकारियों की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है.