पकड़ीदयाल : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार की संध्या अनुमंडल चौक के समीप सड़क जाम कर ट्यूब जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे पीड़ितों का कहना था कि वार्ड में नगर पंचायत की ओर से बांटी गई राहत सामग्री नाकाफी है. वार्ड में बहुत बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री लेने से वंचित रह गए है.
Advertisement
राहत सामग्री को ले पकड़ीदयाल में सड़क जाम, आगजनी
पकड़ीदयाल : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार की संध्या अनुमंडल चौक के समीप सड़क जाम कर ट्यूब जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे पीड़ितों का कहना था कि वार्ड में नगर पंचायत की ओर से बांटी गई राहत सामग्री नाकाफी है. वार्ड में बहुत बाढ़ पीड़ित राहत […]
कार्यपालक मोहन पांडेय ने बताया कि सूची के अनुसार 57 पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. उक्त 57 लाभुकों की सूची वार्ड सदस्य अभिषेक बैठा ने दी थी. राहत सामग्री बांटने के बाद अभिषेक बैठा ने 600 कथित बाढ़ पीड़ितों की सूची दी. इसी बीच लोगो ने सड़क जाम कर किया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों तथा एसडीओ शैलेश कुमार,
नप कार्यपालक पदाधिकारी मोहन पांडेय के बीच बैठक हुई. बैठक में सर्वसमति से 17 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने का निर्णय लिया गया. सड़क जाम व आगजनी के कारण कुछ देर के लिए अनुमंडल कार्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी की स्थिति रही, जिसे प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप से शांत किया जा सका.
मनपुरवा में बाढ़पीडि़त सूची में कई परिवारों का नाम नहीं होने से आक्रोश
प्रखंड परिसर में पहुंचकर व्यक्त किया आक्रोश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement