17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर-टू-डोर सर्वे का दिया निर्देश

समीक्षा बैठक में बोले डीएम . पंचायत व प्रखंड स्तर पर सूची होगी जारी फसल क्षति को लेकर कृषि विभाग को निर्देश दो सितंबर तक खाते में जायेगी अनुदान राशि मोतिहारी : बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान व राहत पैकेट पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे का निर्देश दिया गया है. डीएम रमण […]

समीक्षा बैठक में बोले डीएम . पंचायत व प्रखंड स्तर पर सूची होगी जारी

फसल क्षति को लेकर कृषि विभाग को निर्देश
दो सितंबर तक खाते में जायेगी अनुदान राशि
मोतिहारी : बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान व राहत पैकेट पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे का निर्देश दिया गया है. डीएम रमण कुमार शनिवार को अपने कक्ष में जिले के सभी मेंटर पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों का पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी व पंचायत स्तर पर गठित टीम पहले वार्ड स्तर पर सर्वे करेगी, फिर पंचायत स्तर पर सूची बनेगी. सूची बनने के बाद पंचायत व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक में पारित होने के बाद राशि पीड़ित परिवार के मुखिया के खाते में जायेगी. पंचायत स्तर पर मुखिया व प्रखंड स्तर पर प्रमुख अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष होते हैं.
उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर ले ताकि पीड़ितों के घर मालिक (मुखिया) के खाते में छह हजार की राशि दो सितंबर तक आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा सके. फसल क्षति के लिए कृषि विभाग को सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. सूची बनने के बाद फसल क्षति अनुदान भी किसानों को मिलेगा.
सूची बनाने में कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत प्रमाण के साथ मिले तो दोषी कर्मी व अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार यादव, मनोज कुमार रजक, एसडीओ सदर रजनीश लाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उधर, बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत जिम्मेवारियों के निर्वहन को ले डीएम ने रविवार को अधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है
. डीएम ने समाहरणालय सहित अभी अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में रविवार यानि 27 अगस्त रविवार को खुले रखने का निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में सभी कार्यालय प्रधान को कहा है कि इस आशय के अनुपालन ससमय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें