समीक्षा बैठक . सहकारिता मंत्री राणा रणधीर बोले
Advertisement
मधुबन की सभी पंचायतें होंगी बाढ़ग्रस्त घोषित
समीक्षा बैठक . सहकारिता मंत्री राणा रणधीर बोले मधुबन : सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने शनिवार को मधुबन स्थित अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बाढ़ के बाद बचाव व राहत कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में चलाये जा रहे राहत कार्य का फीडबैक नोडल पदाधिकारी, एसडीओ व […]
मधुबन : सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने शनिवार को मधुबन स्थित अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बाढ़ के बाद बचाव व राहत कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में चलाये जा रहे राहत कार्य का फीडबैक नोडल पदाधिकारी, एसडीओ व सीओ से लिया. अधिकारियों ने बाढ़ के बाद विभिन्न पंचायतों में चलाए जा रहे राहत कार्य की जानकारी दी. मधुबन के नौरंगिया माधोपुर में रविवार से फूड पैकेट शुरू करने की जानकारी सीओ ने दी. मंत्री राणा रणधीर के समक्ष त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों ने पूरे मधुबन प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित कराने का प्रस्ताव रखा. बताया कि मधुबन के चार पंचायतों को संपूर्ण बाढ़ग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव सीओ द्वारा जिले को भेजा गया है. नौ पंचायतों को आंशिक बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है.
मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि इस संबंध वे डीएम व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री से बात करके मधुबन विस के सभी पंचायतों को बाढ़ग्रस्त घोषित करायेंगे. कई दिनों तक क्षेत्र में बाढ़ का पानी जमे रहने से फसल बरबाद हो गया है. कई घर संपूर्ण व आंशिक रूप से नष्ट हुए है. जान-माल की व्यापक क्षति हुई है, जिसकी भरपाई के लिये सरकार तैयार है. मौके पर नोडल अधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार, सीओ सह.प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार, प्रमुख लालबाबू पासवान, मुखिया दीनानाथ प्रसाद, अजय सिंह, शंभु गुप्ता, किशोरी बैठा, कमलेश चौधरी, मनोज चौधरी, बिशु साह, जीप पति योगेंद्र प्रसाद,विमल दास,सुनीता कुमारी, शंभु राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement