10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला

रेस्क्यू जारी, प्रशासन का राहत शिविर शुरू मधुबन : बागमती के कहर के बीच भेलवा पंचायत के सबली गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर चुका है. गांव बूढ़ी गंडक के बांध के भीतर स्थित है, जिसके तीन तरफ से बूढ़ी गंडक है. गांव के सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. घरों में तीन […]

रेस्क्यू जारी, प्रशासन

का राहत शिविर शुरू
मधुबन : बागमती के कहर के बीच भेलवा पंचायत के सबली गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर चुका है. गांव बूढ़ी गंडक के बांध के भीतर स्थित है, जिसके तीन तरफ से बूढ़ी गंडक है. गांव के सभी घरों में पानी प्रवेश कर गया है. घरों में तीन चार फुट पानी बह रहा है. एक बांध से दूसरे बांध तक पानी लबालब है. गांव से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये एनडीआरएफ टीम के कमांडर राकेश कुमार नेतृत्व में दो मोटर लगातार प्रयास कर रही है.
अब तक गांव से 150 लोगों को सुरक्षित सुरक्षित निकाल लिया है. अन्य लोगों को निकालने का अभियान जारी है. गांव के काफी लोग पानी बढ़ते देख पलायन कर चुके है. गांव में एनडीआरएफ के साथ शनिवार को प्रभात खबर टीम पहुंच कर हालात का जायजा. गांव के प्राथमिक विद्यालय के कमरे में काफी संख्या में लोग मवेशियों के साथ शरण लिया है. वहीं खाना बनाने के दौरान रघुनाथ राय की 70 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गयी है, जिसे एनडीआरएफ टीम द्वारा निकाल लिया गया है. शनिवार को प्रशासन द्वारा गांव में राशन भेजा गया है. लोगों के खाने के लिये कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की जा रही है. इधर बाढ़ के पानी से पूर्व से पीड़ित गांवों कृष्णा नगर, हरदिया, कंसपकडी,नौरंगिया डीह,ग़ोपालपुर,मोगलनिया, टकसरी,आदि जगहों पर पानी घटने लगा है. दूसरी तरफ बंजरिया, कौड़िया, मोर,मझार टोला समेत तेतरिया प्रखंड के धोबौलिया, घेघवा, मोलनापुर, फाजिलपुर, भुड़कुड़वा, चक्की,मेघुआ, कोठियां, पुनास, लहलादपुर, खैरवा समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी तबाही मचाना शुरू कर दिया है. राहत व बचाव कार्य एसडीओ शैलेश कुमार, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सभी स्थानीय मुखिया, स्वयं सेवी संस्थाएं, अन्य त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें