मधुबन : दुलमा पंचायत के कसबा टोला में बूढी गंडक के बांध के टूटने के कगार पर पहुंचने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मुखिया पति शम्भू गुप्ता सरपंच पति विरेन्द्र निषाद के नेतृत्व में ग्रामीण रात जग्गा करके बोरा में मिट्टी व बालू डालकर कर बांध की मरम्मत शुरू कर दी. जिससे बांध टूटने से बचाया गया. मुखिया पति शम्भु गुप्ता ने बताया कि बांध अपने खर्च पर 40 बोरा मिट्टी व बालू डाला गया है. अब स्थिति समान्य है.बांध की मरम्मत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं कराया जाता तो दुलमा का नामोनिशान अब तक मिट गया होता.
बांध की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इधर बांध की मरम्मति ग्रामीणों द्वारा कराये जाने के बाद पहुंचे जलसंसाधन विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया है. सीओ सुनील कुमार ने कहा कि तटबंधों के रख रखाव में जलसंसाधन विभाग के कर्मियों द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है. विभाग कनीय व कार्यपालक अभियंता द्वारा काफी मनमानी की जा रही है.इनके विरूद्ध रिपोर्ट किया जा रहा है.