10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट हास्य कवि सम्मेलन आज

मोतिहारीः स्थानीय जिला स्कूल मैदान में रविवार को हास्य व्यंग्य के समुंदर में श्रोता गाते लगायेंग़े अवसर होगा प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन का़ संध्या छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन शुरू होगा़ जिसका उद्घाटन शिव गोपाल मिश्र प्रधान न्यायाधिश परिवार न्यायालय मोतिहारी करेंग़े. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस के श्रीवास्तव […]

मोतिहारीः स्थानीय जिला स्कूल मैदान में रविवार को हास्य व्यंग्य के समुंदर में श्रोता गाते लगायेंग़े अवसर होगा प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मेलन का़ संध्या छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन शुरू होगा़ जिसका उद्घाटन शिव गोपाल मिश्र प्रधान न्यायाधिश परिवार न्यायालय मोतिहारी करेंग़े.

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस के श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रभात रवि क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विक्रम कुमार सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ एवं डॉ विनोदानंद झा जिला शिक्षा पदाधिकारी होंग़े कवि सम्मेलन को लेकर जिलेवासियों में खासा उत्साह है़ पूर्व में भी प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन महीनों तक लोगों की जुबां पर रहा था और इस वर्ष भी जिलेवासी कवि सम्मेलन का प्रतीक्षा कर रहे थ़े.

कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैनल के जानेमाने हास्य कवि हास्य कवियत्री प्रेरणा ठाकरे, इलाहाबाद के राधेश्याम भारती, अतुल ज्वाला, गांजीपुर की संध्या तिवारी, शंकर कैमूरी, वाराणसी के दंडा बनारसी व साहिस्ता ब्रजेश के हास्य व्यंग पर दर्शक ठहाकों का छक्का लगायेंग़े कवि सम्मेलन के आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के टाउनशिप डेवलप करने वाली संस्था ग्रीनसीटी रियल स्टेट प्रा़ लि़ का सहयोग प्राप्त है, जो बिहार, झारखंड के कई जिलों में टाउनशीप डेब्लप कर रहे है़ वहीं आयोजन में पंडित उगम पांडे महाविद्यालय, आर्य समाज रोड स्थित शकुंतला एचपी गैस एजेंसी, अरेराज बलहा मोड स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल, निमोइया तुरकौलिया स्थित मदर टरेसा स्कूल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्रीमंगल मोटर्स, डा अजय कुमार चांदना सजिर्केयर राजा बाजार, खरूआ चैनपुर की मुखिया नूर नेशा उर्फ रूना, रामेश्वर नगर कुंडवा चैनपुर स्थित जगदम्बा राइस मिल एवं घोडासहन के व्यवसायी उपेंद्र जायसवाल का सहयोग प्राप्त है़ प्रभात खबर परिवार की ओर से आप सभी कवि सम्मेलन में हंसी के फव्वारे उड़ाने के लिए आमंत्रित है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें