10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत चोरी में 15 लाख जुर्माना

मोतिहारीः विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की़ छापेमारी में विद्युत चोरी करते तीन को चिह्न्ति किया गया़ वहीं, 19 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया़ चिह्न्ति लोगों में शहरी भाग एक के हैदर इमाम का विद्युत कॉनेक्शन वर्ष 13 में एक लाख […]

मोतिहारीः विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की़ छापेमारी में विद्युत चोरी करते तीन को चिह्न्ति किया गया़ वहीं, 19 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया़ चिह्न्ति लोगों में शहरी भाग एक के हैदर इमाम का विद्युत कॉनेक्शन वर्ष 13 में एक लाख पंद्रह हजार बकाया होने के कारण काटा गया था़ विद्युत काटे जाने के बाद भी टोंका फंसा कर वह विद्युत चोरी कर रहा था़ .

उसको 45069 रुपये व राजा बाबू प्रसाद का विद्युत विच्छेदन जून 2013 में किया गया था, जिनके जिम्मे 31 हजार रुपये का बकाया था़, उन्हें 10047 रुपये का अर्थ दंड किया गया़ वहीं, शहरी क्षेत्र एक के चिलवनिया में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर लॉज में बिजली जला रहे संचालक मृत्युजंय प्रसाद को एक लाख 60 हजार 226 रुपये का अर्थदंड किया गया़ . 163 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किये गये. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में तीन लोगों का विद्युत विच्छेदन किया गया़ छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, कनीय अभियंता सुनील कुमार, मुकेश कुमार, अमर नाथ गुप्ता विद्युत कर्मी शामिल थ़े.

विद्युत चोरी में दो पर केस

तुरकौलिया . विद्युत संबंध विच्छेदन के बावजूद भी टोका फंसा कर विद्युत चोरी की जा रही थी. इसका खुलासा विद्युत विभाग के जेइ अमरनाथ गुप्ता द्वारा रघुनाथपुर में की गयी छापेमारी से हुई. जेइ श्री गुप्ता ने विद्युत चोरी करने को लेकर रघुनाथपुर के लालबाबू सहनी के विरुद्ध 160133 रुपये तथा सत्यनारायण मंडल के विरुद्ध 32687 रुपये के राजस्व क्षति करने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि गत वर्ष 144863 रुपये बकाये राशि को लेकर लालबाबू सहनी का विद्युत काट दिया गया था. बावजूद इसके टोका फंसाकर विद्युत इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं, सत्यनारायण मंडल के यहां भी इसी माह में 30778 रुपये बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया था. जबकि टोका फंसा कर विद्युत जोड़ लिया गया था. छापेमारी में जेइ के अलावे सारणी पुरुष सुधीर कुमार नागवंशी व सुधीर कुमार श्रीवास्तव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें